
मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार, 20 अवैध पिस्टल व एक बोलेरो बरामद, एसओजी को 25000 का इनाम
- रिपोर्ट–मनोज कुमार वर्मा संवाददाता सैफई, मैनपुरी
- मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार, 20 अवैध पिस्टल व एक बोलेरो बरामद, एसओजी को 25000 का इनाम
- जनपद मैनपुरी में अंतरराष्ट्रीय असलहा तस्कर गैंग के 4 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया 20 अवैध पिस्टलों सहित भारी मात्रा में कारतूसों के साथ एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने भोगांव स्वाट टीम एसओजी को 25000 का इनाम दिया जायेगा।मैंनपुरी संवाददाता मनोजकुमार वर्मा।
- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में स्वाट टीम ने अंतरराष्ट्रीय असलहा तस्कर गैंग के 4 सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। यह गैंग आगरा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और लखनऊ के गैंगस्टरों को असलहा बेचने का काम करता था। पकड़े गए असलहा तस्करों से 20 पिस्टल,भारी मात्रा मे कारतूस औऱ एक बोलेरो कार बरामद हुई है।
- मैनपुरीं में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया है कि एसओजी प्रभारी ने मुठभेड़ के बाद 4 अन्तर्राष्ट्रीय असलाह गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्त में आए चारो तस्कर नेपाल तक पिस्टल की सप्लाई करते थे। एस पी ने बताया है कि चारों विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी और मतगणना के बाद हंगामा करने वालों को हथियार सप्लाई करने के लिए जा रहे थे तभी उनको गिरफ्तार किया गया। इससे पहले उक्त गैंग 2018 में स्पेशल सेल दिल्ली ने पकड़ा था तब इनके कब्जा से 26 पिस्टल मिले थे, पकड़े गए असलहा तस्करों से सघन पूछताछ चल रही है।
- पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय ने कहा है इन पर गेंगस्टर की कार्यबाही की जायेगी।
- मैनपुरी पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य में जनपद मैंनपुरी के थाना भोगांव व स्वाट टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अवैध असलाह तस्कर गैंग के 4 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में मय 20 अवैध पिस्टल व काफी संख्या में कारतूस जो (तस्करी कर लाये गयें) सहित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जिसमें राजबहादुर उर्फ राजू पुत्र रामपाल सिंह निवासी राम पई थाना चित्राहाट जनपद आगरा,
- जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र विष्णु सिंह निवासी मुस्तरा थाना मेहगांव भिण्ड म0प्र0,
- दिनेश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी कृपाके पुरा थाना गोरमी भिण्ड म0प्र0,
- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र हरनाम निवासी दुर्गानगर भिण्ड म0प्र0।
- बरामदगी में
- 20 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर,
- 70 अदद कारतूस 32 बोर,
- 2 अदद एंड्रायड मोबाइल,
- 01 सफेद बुलेरो
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें