
झाँसी मेडिकल कॉलेज में आज से फिर शुरू सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं
झांसी–करोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के कारण बंद की गई महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिटी सुविधा मंगलवार से फिर शुरू होने वाली है ।सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में न्यूरोलॉजी ,न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी ,नेफ्रोलॉजी ,कार्डियोलॉजी व यूरोलॉजी की सुविधा दी जाएगी ।महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में लगभग डेढ़ साल पहले 300 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण कराया गया था ।इसका उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया था ।कोरोना के कारण इस बिल्डिंग को कोविड वार्ड के रूप में बदल दिया था ।कोविड की दूसरी लहर थमने के साथ ही सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को फिर से मूल उद्देश्य के लिए संचालित किया गया, लेकिन दो दिन बाद ही करोना की तीसरी लहर फैलने के से एक बार फिर इसे कोविड बार्ड में बदल दिया गया ।प्राचार्य डॉ एन एस सागर ने बताया कि मंगलवार 22 फरवरी से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक फिर शुरू होने जा रहा है । यहां न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी ,प्लास्टिक सर्जरी ,नेफ्रोलॉजी ,कार्डियोलॉजी व न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें