
वुजूर्ग व्यक्ति से मांगे एक लाख, रुपये न देने पर दबंगो ने दी जान से मारने की धमकी
वुजूर्ग व्यक्ति से मांगे एक लाख, रुपये न देने पर दबंगो ने दी जान से मारने की धमकी
झाँसी के थाना नवाबाद के शिवाजी नगर के राजपूत कॉलोनी में नवाब खान नामक बुज़ुर्ग अपने परिवार के साथ रहते हैं बीते रोज नवाब खान अपने घर मे त्योहार की तैयारी कर रहे थे, तभी एक दबंग प्रवर्ती का युवक विजय पाल उनके घर आया और उसने नवाब खान से एक लाख रुपये की मांग की वुजूर्ग व्यक्ति ने पैसे देने से मना करने पर दबंग व्यक्ति उनको घर के बाहर ले गया और उसके कुछ साथियों ने मिलकर वुजूर्ग का गला दबाने की कोशिश की ओर उनके साथ मारपीट कर उनके जेब से एक हजार रुपये निकाल लिये, ओर15 दिन में एक लाख रुपये ना देने पर उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे कर चले गए, वुजूर्ग व्यक्ति ने आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसकी शिकायत की जिसमे एस एस पी झाँसी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें