
मऊरानीपुर खुले आम पुलिस को चुनोती देते नजर आ रहे हैबाइक चोर
मऊरानीपुर- झाँसी के मऊरानीपुर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तो वही चोर पुलिस को खुलेआम चुनोती देते नजर आ रहे है। आपको बता दे कि मऊरानीपुर में इन दिन प्रतिदिन कही न कही से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। जिसके विगत देर शाम गाँधीगंज में किराए से रहने वाले अभिषेक परिहार ने बताया कि वह मऊरानीपुर में पढ़ता है।
जिसके चलते वह गांघीगंज में राधा कनकने के मकान में किराए से रहता है। जब वह विगत देर शाम कोचिंग से घर आया और अपनी बाइक क्रमांक यूपी 93बी ए 2452 एच एफ डी लक्स को खड़ी कर अपने कमरे में गया। और जब बापिस निकला तो उसकी बाइक गायब थी। काफी खोज बीन करने के बाद जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसकी शिकायत मऊरानीपुर पुलिस से करते हुए जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। तो वही कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मऊरानीपुर में हो रही चोरी की घटनाएं मऊरानीपुर कोतवाली के लिए चुनोती बनी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें