
यूक्रेन के डेनिकप्रो शहर में फसा छात्र, खाने के भी लाले
रिपोर्ट मनोज कुमार वर्मा करहल/मैंनपुरी
नगर करहल के अनुपम यादव एमबीबीएस करने के पश्चात एमडी कर रहे एक और छात्र यूक्रेन के डेनिकप्रो शहर में फस गया है उसके खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है बेचारा छात्र काफी परेशान है उसकी परेशानी को सुन कर पूरा परिवार काफी दुखी है।
रिपोर्ट मैंनपुरी ब्यूरो चीफ मनोजकुमार वर्मा।
करहल नगर के अहिंसा कॉलोनी निवासी के कमलेश कुमार यादव का पुत्र अनुपम यादव यूक्रेन के डेनिकप्रो शहर में फस गया है वह हॉस्टल की ग्राउंड फ्लोर में बंद है, जहां उसके खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है जब अनुपम के बड़े भाई विनय यादव ने दूरसंचार के जरिए उससे संपर्क किया तो उसने सारी जानकारी देते हुए बताया कि वह सुरक्षित तो है लेकिन उसके खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण वह काफी परेशान है उसकी परेशानी को देखते हुए पूरा परिवार दुखी एवं परेशान है।इस बीच विनय यादव ने क्यूट के माध्यम से केंद्र सरकार, फॉरेन एंबेसी सहित तमाम जगहों पर संपर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई l विनय यादव ने बताया कि मेरा भाई अनुपम यादव की एमबीबीएस कंप्लीट हो गई थी,उसके बाद एमडी कर रहा था उसके सिर्फ 2 महीने शेष बचे थे इस बीच यह युद्ध छिड़ गया और सारी फ्लाइट बंद हो गई।जिस कारण वह यूक्रेन में फंस गया उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह उनके भाई को सुरक्षित निकालने में मदद करें ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें