
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के वलिदान दिवसअमर शहीद सुखदेव वेलफेयर सोसाइटी ने किया नमन
रिपोर्ट– मनोज कुमार वर्मा संवाददाता/मैनपुरी सैफई
अमर शहीद सुखदेव वेलफेयर सोसाइटी के ततवादान मे करहल के गाँव लहटोई मे अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के वलिदान दिवस पर उनहे नमन किया गया।मैनपुरी ब्यूरो चीफ मनोजकुमार वर्मा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गौरव दुबे ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गाँव (अब चन्द्रशेखर आजादनगर) (वर्तमान अलीराजपुर जिला) में एक ब्राह्मण परिवार में 23 जुलाई सन् 1906 को हुआ था।उनके पूर्वज ग्राम बदरका वर्तमान उन्नाव जिला (बैसवारा) से थे। आजाद के पिता पण्डित सीताराम तिवारी अकाल के समय अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर पहले कुछ दिनों मध्य प्रदेश अलीराजपुर रियासत में नौकरी करते रहे, फिर जाकर भाबरा गाँव में बस गये। यहीं बालक चन्द्रशेखर का बचपन बीता उनकी माँ का नाम जगरानी देवी था।
इस मौके पर रोशनी दुवे, किरन दुवे, उमिंला दुवे, सरला दुवे, नीरज दुवे, गौरव दुवे,ऊषा दुवे आदि मौजूद रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें