
दो बाइके आपस में आमने-सामने भिड़ी 1 की मौत
रिपोर्ट– मनोज कुमार वर्मा संवाददाता सैफई मैनपुरी
करहल सिरसागंज मार्ग मानोना पुलिया के पास तेज गति से बाइक चलना बना जानलेवा दो बाइके आपस में आमने-सामने भिड़ी 1 की मौत,1 गंभीर घायल।
एक बाइक सवार नवयुवक ओंमकार पुत्र अभयराम यादव निवासी सरसई मासूमपुर करहल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल घायल को पहुंचाया गया सैफई अस्पताल एमरजेंसी में।मृतक ओमकार अपनी बहन के घर गांव सलूक नगर से वापस लौट रहा था पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर मृतक ओमकार के शव को कब्जे में कर विधिक कार्यबाही कर पीएम को भेजा परिबारीजनो में कोहराम मच गया।
करहल थाना क्षेत्र के सिरसागंज करहल मार्ग के बीच मनोना पुलिया के पास घटना घटित हुई,
घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त सड़क पर पड़ी दोनों बाईके
करहल सिरसागंज मार्ग पर मनोना की पुलिया के पास घटना स्थल पर लगी काफीभीड़ करुण क्रंदन मचा हुआ था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें