
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति गड़ना स्थल की समीक्षा बैठक की
रिपोर्ट– मनोज कुमार वर्मा संवाददाता मैनपुरी सैफई
मैंनपुरी जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति गड़ना स्थल की बरिष्ठ अधिकारियों,रिटर्निंग अधिकारियो के साथ समीक्षात्मक बैठक की।जिलाधिकारी ने कहा है कि मतगड़ना का कार्य बेहद संवेदनशील है,सभी आर ओ,ए आर ओ मतगड़ना निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत प्रतिशत अध्यन कर अपने दायत्व का पालन करें।अपने अपने बिधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों गड़ना अभिकर्ताओं के पहचान पत्र जारी करवाये,प्रत्येक बिधान सभा मे गढ़ना हेतु 14 टेबल,पोस्टल बेलेट की मतगड़ना हेतु गड़ना अभिकर्ताओं की तैनाती होगी फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा है स्ट्रांग रूम से गड़ना पंडाल तक जाने वाले कंट्रोल यूनिट का प्लान तैयार कर लें स्ट्रांग रूम पर जिम्मेदार कार्मिको की तैनाती की जायेगी।
श्री सिंह ने कहा है कि गड़ना पंडाल स्थित त्रिस्टरीय सुरक्षा की गई है,कोई भी मोबाइल,ज्वलनशील बस्तु नहीं ले जा सकता है,मतगड़ ना परिसर में मोबाईल शौचालय,पानी की उपलब्ध ता की जायेगी।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय,मुख्यविकास अधिकारी विनोद कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी पी सिंह,रिटर्निंग अधिकारी मैंनपुरी,भोगांव,किशनी,करहल-नवोदिता शर्मा,राजनरायन त्रिपाठी, जयप्रकाश,राम नारायन वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर सिंह,,डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश,नरेंद्र कुमार सिंह,आदेश सागर,जिला सूचना बिज्ञान अधिकारी मयंक वर्मा ,डी एस ओ कयामुद्दीन,तहसीलदार सभी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें