
चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस ने किया आरोपी के विरुद्ध निम्न धारा में मुकदमा दर्ज
चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस ने किया आरोपी के विरुद्ध निम्न धारा में मुकदमा दर्ज
झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान पर हमला किया गया जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध निम्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें हाल ही में विधानसभा चुनाव खत्म हुआ है चुनाव की रंजिश का एक मामला झांसी के गुरसराय में सामने आया है गुरसराय थाना मे नीरज सोनी पुत्र अवध किशोर सोनी द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि वह कल रात्रि करीब 9:00 बजे अपने गांव बरगाय खंगार से अपनी बोलेरो वाहन क्रमांक up93Aj 3984 से गुरसराय की तरफ आ रहे थे। तभी गड़वई नहर की पुलिया के पास पहले से ही घात लगाए सुसेन्द्र कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी बरगाय खंगार एवं दो अन्य साथियों द्वारा नीरज सोनी की कार पर कुल्हाड़ी से हमला किया व बंदूक से फायर किए जिससे गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया।शीशा के टूटने के पश्चात शीशे का कांच गाड़ी के अंदर सवार लोगों में लगा जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया है।
संतुलन बिगड़ने से गाड़ी रोड से नीचे बने गड्ढों में उतर गई जिससे गाड़ी में सवार लोगों को गंभीर चोटे आई। कार चालक सौरभ कुमार पुत्र कल्याण सिंह की सूझबूझ से गाड़ी का संचालन सही किया। एवं मौके से अपनी जान बचाकर भाग निकले।दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर गुरसराय थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध निम्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव खत्म हुआ है अब ऐसी चुनावी रंजिश की घटनाएं आए दिन बुंदेलखंड क्षेत्र में देखने को मिलेंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें