
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का हंटर
मनोज कुमार वर्मा संवाददाता मैनपुरी सैफई
करहल/मैनपुरी।करहल नगर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का हंटर एसडीएम के नेतृत्व में ईओ, सीओ और इंस्पेक्टर ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान मंगलबार को सख्ती से बाजार बंदी लागू करने के भी निर्देश दिये है।करहल सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा क्षेत्र करहल से अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
आज उपजिलाधिकारी आर एन वर्मा के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी प्रभात रंजन यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार,कोतवाली इंस्पेक्टर मदनलाल ने फ़ोर्स के साथ कस्वे में सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाया और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी आगे अतिक्रमण न करें। उपजिलाधिकारी आरएन वर्मा ने कहा कि अठधर्मी दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करने से बाज आये,वही मंगलबार बाजार बंदी पर मुनादी कराकर घाघ किस्म के दूकानदार को सख्त निर्देश दिए है कि बंदी दिवस पूर्ण रूप से रहेगा जो दूकान दार निर्देशों का उलंघन करेगा उसपर जुर्माना लगाकर बिधिक कार्यबाही भी की जायेगी।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत , अवनेन्द्र , दयानन्द,सुमेर सिंह,अशोक कुमार आदि समेत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें