
“चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है “
मनोज कुमार वर्मा संवाददाता मैनपुरी /सैफई
“चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है “
करहल/मैनपुरी। “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है ” भक्ति गीतो पर श्रद्धालु झूम रहे थे करहल के देवी रोड स्थित दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओ का 24 बे पद यात्रियों का जत्था कैला देवी (करौली) माता राजस्थान के लिए चेयरमेन संजीव यादव ने देवी भक्तो को पद यात्रा करके रबाना किया।केला मईया की रथ यात्रा में नगर पंचायत चेयरमैन संजीव यादव ने सुसज्जित झांकी में विराजमान मां कैला देवी का फूल मालाओ से श्रंगार कर सर्वप्रथम आरती उतारकर पद यात्रा का शुभारंभ किया,करहल नगर वासियों की सुख शांति, समृद्धि व श्रद्धालुओं की सफल पद यात्रा के लिए माता रानी की पूजा अर्चना की। नगर वासियों ने 24 बे जत्थे के पद भक्तों का पुष्पवर्षा कर पद यात्रियों का लोगों ने जगह जगह होंसला बढ़ाते हुए स्वागत किया, नगर वासियों ने झांकी पर विराजमान माता रानी की अखंड ज्योति को नमन कर पुण्य प्राप्त किया।आयोजन समिति ने चेयरमैन संजीव यादव को माता रानी की प्रतिमा भेंटकर माला चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।करहल चेयरमैन संजीव यादव ने सभी श्रद्धालु पद यात्रियों व सहयोगियो को फूल मालाएं पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मुकेश शाक्य, अनूप गुप्ता, अमर सिंह, दीपक यादव, रघुवर दयाल, देवेंद्र शाक्य, लक्ष्मण राजपूत, रघुवर दयाल कुशवाहा, बलराम,महंत अतुल शर्मा, सौरव शाक्य,रोमी यादव, जितेंद्र शाक्य,मनु ठाकुर, हीरा यादव आदि सैकडो श्रद्धालु करहल से राजस्थान कैला देवी मैय्या की पूजा के लिए रवाना हुए,सैकड़ों देवी भक्तों ने शामिल होकर नगर की सीमा तक सभी पद यात्रियों को विदाई दी जिसमें एक दिव्यांग श्रद्धालु उत्साह के साथ करौली जा रहे पद यात्रियो के साथ उत्साहित प्रतिवर्ष अपनी दिव्यांग गाड़ी से पदयात्रा अटूट श्रद्धा के साथ जाता है। फोटोमे-चेयरमैन संजीव यादव ने दिव्यांग को माला पहनाकर अपना स्नेह प्रदान कर होंसला अफ़जाई की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें