
राज्यमंत्री बी. एल. वर्मा का करहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने जोरदार अगवानी कर स्वागत किया।
मनोज कुमार वर्मा संवाददाता करहल/मैनपुरी।
करहल के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के मीठेपुर टोल पर केंद्रीय राज्यमंत्री बी. एल. वर्मा का करहल विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने पर करहल भाजपाईयो ने जोरदार अगवानी कर स्वागत किया।मैंनपुरी संवाददाता मनोजकुमार वर्मा।भारतीय जनता पार्टी करहल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ द्वारा फूल मालाऐ व प्रतीक चिन्ह देकर अभूतपूर्व स्वागत किया।पत्रकारों के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री बोले सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान रख देश प्रदेश में आगे बढ़ रही है मोदी योगी की सरकार।इस मौके पर नगर पंचायत चैयरमैन संजीव यादव, मंडल अध्यक्ष कल्पेन्द्र भारतीय, युवा नेता चिद्रूप जैनकुमुद, दीपू राठौर, धर्मेन्द्र यादव, श्यामू चक, विजय सिंह, गौरव यादव महाकाल, बलबीर सिंह माथुर, ललित सोलंकी,नरेश गिहार, राहुल कुमार, लालू यादव,कल्लू यादव, शिवम यादव, विकाश पाल, अंशु पांडेय, अरविंद शाक्य, संजीव जाटव ,मनोज, गौरव, विपिन, करन, रघुवीर शाक्य, प्रमोद,सचिन कुमार, सनोज, पंकज, कुशल पाल आदि बड़ी संख्या बीजेपी के नेतागण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें