
बबीना पुलिस ने छोटी धाराओं में किया चालन,एसएसपी से लगाई गुहार
बबीना पुलिस ने छोटी धाराओं में किया चालन,एसएसपी से लगाई गुहार
हर्ष शर्मा संवाददाता देहरादून झांसी
झाँसी के ग्राम गोचीखेडा थाना बबीना जनपद झांसी का निवासी बालकिशन कुशवाह ने आज एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को समय रात करीब 8 बजे ड्यूटी से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में सुरेश पाल व वीरेन्द्र पाल ने रोककर मेरे से शराब पीने के लिए 500 रूपये मांगे, न देने पर मेरे साथ गाली गलौज और जाति सूचक शब्द कहकर मारा पीटा ओर जान से मारने की धमकी दी ! मेरे सर पर गंभीर चोटे आई है ! तभी से में जिला अस्पताल में भर्ती हु ! मेने बबीना थाने में प्रथना पत्र उन दबंगो के खिलाफ दिया तो थाने की पुलिस ने छोटी धाराओं में चालन पुलिस ने छोटी धाराओं में चालनकर दिया ! बालकिशन कुशवाहा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाई है जिससे उन दबंग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें