
पाइपलाइन डाल रहे जलनिगम के कर्मचारियों को दबंगो ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
पाइपलाइन डाल रहे जलनिगम के कर्मचारियों को दबंगो ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के अतपेई गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना हर घर नल के तहत जल निगम द्वारा सरकारी पाइप लाइन डाली जा रही थी. जिसको लेकर गाँव के कुछ दबंगो ने महिलाओ के द्वारा कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई करवा दी. और गांव में चल रहे पाइपलाइन का काम बंद करा दिया. वही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं पिटाई से सुधबुध कर्मचारी मुँह के बल गिर पड़ा. कर्मचारी को बेहोश देख सभी मौक़े से फ़रार हो गए. वही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आयी और पूरे मामले की जाँच में जुट गयी.वहीं इस मामले में सीओ मोंठ स्नेहा तिवारी ने कहा कि घटना संज्ञान में आते ही जलनिगम सुपरवाइज़र की तहरीर पर थाना चिरगाँव में सुसंगत धराओ में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. और हर तथ्य पर जाँच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें