नवयुवक के लिए जानलेवा बनी हाईटेंशन लाइन
मनोज कुमार वर्मा संवाददाता सैफई मैनपुरी
करहल/मैनपुरी।करहल तहसील क्षेत्र के शेखुपुर में जरा सी चूक नवयुवक के लिए जानलेवा बनी हाईटेंशन लाइन में लोहे का पाइप छू जाने से नवयुवक गौरव यादव को तीव्र करंट लगा गंभीर हालत में नवयुवक गौरव यादव को सैफई ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती कराया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरव की मौत की खबर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया पूरे गांव में शोक छाया,भंडारे के बाद नव युवक गौरव अपने साथियों के साथ टेंट के पंडाल में लगने वाले लोहे के पाइप को डीसीएम में रख रहा था। तभी ऊपर गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार में लोहे के पाइप छू जाने की बजह से बडी घटना से उसकी मौत हो गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें