
शहर में आग के बढ़ते हुए मामलों को देख फ़ायर ब्रिगेड ने किया मोकड्रिल
शहर में आग के बढ़ते हुए मामलों को देख फ़ायर ब्रिगेड ने किया मोकड्रिल
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झाँसी जनपद में आग के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया, इस अभियान में कही भी लगने वाली आग से समय रहते कैसे बचा जा सकता है ये बताया गया, आज एक स्थानीय होटल में फ़ायर ब्रिगेड द्वारा अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि झांसी जनपद में हर रोज कहीं ना कहीं आग लगने के मामले प्रकाश में आना शुरू हो गए हैं। चाहे वह किसी रिहायशी इलाके में हों या फिर खेत खलिहान में, सबसे ज्यादा मामले गेहूं की खड़ी हुई फसल में आग लगने के रोज आ रहे हैं। जिससे किसानों का लाखों का नुकसान हो रहा है।तापमान ज्यादा हर रोज बढ़ने के कारण अप्रैल माह में ही आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं होना शुरू हो गई है। इसी के चलते अग्निशमन विभाग भी पूरी सतर्कता बरतते हुए तत्काल प्रभाव से आग बुझाने की कार्रवाई अमल में लाता है। और आज झाँसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा के नेतृत्व मे अभियान चला कर बताया कि आग के ज़्यादातर मामले अप्रैल में ही आते है जिसको देखते हुए विभाग 14-20 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोग़ो को आग से बचने के तारीको को बताना है। और हमारा विभाग कितनी मुश्तेदी से काम करता है ।मोगड्रिल के माध्यम से इसको भी बताया गया है। वही अगर आग लगने की स्थिति में कोई फंस गया है, तो उसको कैसे सुरक्षित निकाला जाए ये भी अभियान के तहत बताया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें