
मनोज कुमार सरोज मऊरानीपुर,वंदना कुशवाह गरौठा तहसीलदार नियुक्त
मनोज कुमार सरोज मऊरानीपुर,वंदना कुशवाह गरौठा तहसीलदार नियुक्त
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी/गरौठा – तहसीलदार मनोज कुमार सरोज का स्थानांतरण मऊरानीपुर तहसील कर दिया गया है । उनके स्थान पर मऊरानीपुर से तहसीलदार पद पर वंदना कुशवाह ने यहाँ आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है । इस मौके पर उन्होने कहा है कि गरौठा क्षेत्र भौगोलिक परिस्थतियो को देखते हुये क्षेत्र की गम्भीर समस्याओ का निराकरण शासन की मंशा के तहत किया जायेगा । किसानो को शासन की योजनाओ का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा । सरकार की नीतियो व नियम के तहत ही कार्य किये जायेगे । उन्होने । शिकायत कर्ताओ की समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा ।क्षेत्र के पिछले पन को देखते हुये दूर दराज से आये लोगो की शिकायतो एवं समस्याओ का उसी दिन हल करने का भर्शक प्रयास किया जायेगा । ताकि उन्हे बार बार तहसील के चक्कर न काटने पडे । उन्होने तहसील के समस्त राजस्व कर्मचारियो संगृह अमीनो एवं लेखपालो के साथ बैठक कर तहसील मे आने वाले जनता को वेवजह परेशान न करने उनकी शिकायतो पर सुनवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिये है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें