
एसडीओ साहब को ठंडा पानी पिलाकर, महिलाओं ने लिया लिखित आश्वासन
चिलचिलाती गर्मी में 5 दिन से बिजली गुल, परेशान लोगों ने किया एसडीओ का घेराव

हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झाँसी में चिलचिलाती धूप और पसीने से तर-बतर करने वाली भीषण गर्मी ने लोगों का वैसे ही जीना मुश्किल कर रखा है उसके बाद बिजली विभाग की उदासीनता के चलते लोग परेशान हैं, इसी के चलते आज खातीबाबा निवासी सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने एसडीओ का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। लोग़ो का कहना है कि उनके क्षेत्र में पिछले पाँच दिन से बिजली गुल है कोई सुनने वाला नही, लगातार शिकायत करने के बाद भी इस परेशानी से निजाद ना मिलने के बाद सभी ने आज प्रदर्शन करते हुए एसडीओ का घेराव किया, वहीं एसडीओ के लिखित आश्वासन से सभी महिलाओं ने पहले एसडीओ को पानी पिलाया और उसके बाद प्रदर्शन खत्म किया। बताते चलें कि पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए एसडीओ सौरभ निगम ने बताया कि महिलाओ की परेशानी काफी गंभीर है, पिछले 5 दिन से लोग काफी परेशान हो रहें है, सप्लाई आ रही जा रही है, ओवर लोड केवल थी अब एक अलग केवल मंगा ली गयी है और जल्द ही इनकी परेशानी को दूर कर दिया जाएगा।
वहीं घेराव करने वाली महिला पारुल ने बताया कि 5 दिन हो गए यह लोग लाइन पर ज्यादा लोड डालते हैं, पुरानी लाइन को ज्वाइन करके चले जाते हैं, जिसके चलते बिजली की लाइनो में रोज पटाख़े फूटते हैं, हमारे घरों के ऊपर तार गिरते हैं, हमारे बच्चे खेल नही पाते हैं, हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं, आज यहां त्रस्त होकर खड़े हैं। हम सभी सैकड़ो महिलाए सुबह से ही अपने-अपने घरों से बाहर हैं, बिजली न होने के कारण घरो में कोई काम नही हो पा रहा है, बच्चे पढ़ नही पा रहे हैं, बच्चो के एग्जाम हैं, बिजली नही होने से हम सभी बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं, बिजली विभाग के कर्मचारी रोज आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं मगर परेशानी वहीं की वहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें