
’सरकारी पैसे को पूरा डकार जाना बुरी बात’ स्वतंत्र देव सिंह–जल संसाधन मंत्री
’सरकारी पैसे को पूरा डकार जाना बुरी बात’ स्वतंत्र देव सिंह–जल संसाधन मंत्री

हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी के टहरोली तहसील क्षेत्र में पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसने सियासी हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है. झांसी पहुंचे जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को सरकारी पैसों को खर्च करने के सवाल पर खूली छूट दे दी. कहा, ‘पैसा कमाना बुरी बात नहीं है पर सरकारी पैसे को पूरा का पूरा डकार जाना बुरी बात है’. उधर, जल संसाधन मंत्री के इस बयान को लेकर सियासी हलकों में काफी चर्चा है
.झांसी दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
झांसी के टहरोली तहसील क्षेत्र में पहुँचे भाजपा के जल संसाधन मंत्री स्वत्रंत देव सिंह ने सरसैडा नहर एवं बड़वार झील, आमली नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाई। नहरों में सफाई ना होने पर नाराज़ होते हुए सिचाई विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी। झांसी दौरे पर आए सरकार के जल संसाधन मंत्री स्वत्रंत देव सिंह ने सरसैडा नहर एवं बड़वार झील, आमली नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेहरों की दुर्दशा और साफ सफाई को लेकर सिंचाई विभाग के अधिषासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा की झांसी से लेकर जालौन तक मुख्य सड़क के आस पास के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अंदर नहरों की कोई साफ सफाई नहीं है, टूटी पड़ी है। पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है, पर सरकार से आए पूरे पैसे को डकार जाना बहुत बुरी बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के खेतों तक पानी उपलब्ध हो और इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें