
झाँसी में शासन के आदेश पर प्रशासन ने हटवाए मंदिर व मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर।
झाँसी में शासन के आदेश पर प्रशासन ने हटवाए मंदिर व मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झाँसी के थाना मोंठ में एसएसपी शिवहरी मीना के आदेश पर कस्वा व ग्रामीण क्षेत्रों के धर्म गुरुओं द्वारा सभी धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाकर आपसी सौहार्द का सन्देश दिया गया।देश के कई हिस्सों में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद के दरमियान उत्तर प्रदेश की हुकूमत ने नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक बिना इजाज़त अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे. वहीं जो लाउडस्पीकर और माइक पहले से लगे हैं, उनके लिए शर्त रखी गई है कि उनकी आवाज़ परिसर के बाहर नहीं आनी चाहिए. झाँसी के थाना मोंठ में एसएसपी शिवहरी मीना के आदेश पर कस्वा व ग्रामीण क्षेत्रों के धर्म गुरुओं द्वारा सभी धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की कार्यबाई की है . जिसमें क़स्बा के सर्वप्रथम प्रशासन काली माता मंदिर पहुंचा, जहां पर कमेटी से बातचीत कर मन्दिर पर लगे लाउडस्पीकर हटाए गए. और उसके बाद मेन बाजार की जामा मस्जिद पर मौलाना से बात कर मस्जिद पर से लाउडस्पीकर हटाए गए. शीतला माता मंदिर खेरापति हनुमान मंदिर, अफ़ो का नाला वाली मस्जिद, मक्का मस्जिद, नूरानी मस्जिद, बमरोली वाली मस्जिद सहित ग्राम अमरा की मस्जिद और मंदिरों से प्रशासन की मौजूदगी में लाउडस्पीकर धर्म गुरुओं के द्वारा हटाए गए. इस मौके पर उप जिला अधिकारी राजकुमार सीओ मोंठ स्नेहा तिवारी थाना प्रभारी राम प्रकाश सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें