
जांच करने पहुंचे दरोगा और महिला के बीच झड़प
जांच करने पहुंचे दरोगा और महिला के बीच झड़प
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में शिकायत की जांच करने पहुंचे दरोगा और महिला के बीच झड़प हो गई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झाँसी में महिला के सामने पुलिस बेबस नजर आई बताते चले कि बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिस पर भारी पड़ गई, बताया जा रहा है कि झांसी जिले के बरुआसागर थाने में पुलिस को एक शिकायती पत्र मिला था। जिसकी जांच करने के लिए एक दरोगा साहब गए थे। जहां उनका जांच के दौरान महिला और उसके परिजनों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पुलिस की वर्दी पकड़कर हाथापाई करनी शुरु कर दी। ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला।वायरल विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा हे कि दरोगा एक युवक को पकड़े हैं और महिला उसे छुड़ाने के लिए दरोगा से दंगल के लिए एकदम तैयार है, वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें