
जो स्थिति देश में राहुल गांधी की, वैसी प्रदेश में अखिलेश यादव की हो गई है– बोले नितिन अग्रवाल,आबकारी मंत्री
जो स्थिति देश में राहुल गांधी की, वैसी प्रदेश में अखिलेश यादव की हो गई है– बोले नितिन अग्रवाल,आबकारी मंत्री
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी/सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर झांसी पहुंचे योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में राहुल गांधी के हालत है ठीक उसी प्रकार प्रदेश में अखिलेश यादव की है। इसलिए वह अखिलेश यादव को सीरियसली नहीं लेते हैं। गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से योगी सरकार के अलग अलग विभागों के मंत्री झांसी दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज झांसी दौरे पर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिवपाल को भाजपा में लेने के बयान पर सपा के मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो स्थिति देश में राहुल गांधी की हो गई है, वैसी ही स्थिति प्रदेश में अखिलेश यादव की है। वह अखिलेश को सीरियसली नहीं लेते। शिवपाल के मोदी को फॉलो करने पर उन्होंने कहा कि पीएम को कोई भी फॉलो कर सकता है। वहीं आजम खान से नेताओं की मुलाकातों पर कहा कि आजम खान भाजपा के लिए कभी विषय नहीं रहे और न होंगे। जहरीली शराब से कहीं मौत हुई तो अधिकारी दोषी बनेंगे
मंत्री ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा और अभी 4 दिन और चलेगा। कच्ची शराब पकड़ने में झांसी पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। अपने विभाग के अफसरों को साफ कहा है कि यूपी में जहरीली शराब से कोई मौत नहीं होना चाहिए। अगर ऐसी घटना होती है तो विभागीय अधिकारी भी साथ में दोषी बनाए जाएंगे। अभी ऐसी घटनाओं में कमी आई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें