
मात्र 300 रुपये के लिए भांजे ने की थी मामा की हत्या, 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
मात्र 300 रुपये के लिए भांजे ने की थी मामा की हत्या, 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ में पिछले दिनों हुई हत्या की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला नकब भी बरामद कर लिया है। हत्या कारण मजदूरी न मिलने पर हुई नोकझोंक के चलते बताया गया। इस अंधे कत्ल का 72 घंटे में ही लहचूरा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी शिवहरी मीना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआ माफ़ में 29 अप्रैल को एक बुजुर्ग की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन और कश्ती लेकर भाग गया था, घटनाक्रम से जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक ने कुछ लोगों के साथ शराब की पार्टी की थी लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिले हत्या का शक उनके परिचितों पर ही गया था लेकिन पुलिस तफ्तीश जारी थी। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी मृतक का भांजा है। भांजा मृतक के पास मजदूरी करता था मजदूरी न मिलने पर घटना वाली रात दोनों में कहासुनी हुई और राजेंद्र ने मामा की हत्या कर दी यह हत्या मात्र 300 रुपए को लेकर की गई थी। हत्यारोपी अपनी 500 मजदूरी मांग रहा था और वह 200 दे रहा था। इस अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें