
सलाम झांसी पुलिस
झांसी पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक की बचाई जान

मकान मालिक के शराब पीने से रोकने पर फंदे पर झूल रहा था, सूचना पर तत्काल पहुंचने से बची जान
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी में गुरुवार दोपहर को पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए फांसी लगा रहे एक युवक की जान बचा ली। मकान मालिक ने उसे शराब पीने से रोका था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। तब युवक कमरे में जाकर फांसी लगाने की तैयारी करने लगा। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने फंदा लगा रहे युवक को नीचे उतारा और उसकी जान बचा ली। अगर पुलिस पहुंचने में थोड़ी भी देर करती तो युवक को बचना मुश्किल था। अब युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
“किराए पर रहता था युवक “
प्रेम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आजाद नगर में किराए पर रहने वाले नीलू पुत्र चंदन शराब पीता है। गुरुवार को भी वह शराब पीकर पहुंच गया। तब मकान मालिक ने उससे कहा कि शराब मत पीकर मकान में मत आया करो। इस बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ता चला गया। नीलू ने गाली गलौच कर फांसी लगाने की धमकी दी। तक मकान मालिक की पत्नी मनीषा ने यूपी 112 कंट्रोलरूम को सूचना दे दी।
4 मिनट में मकान पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पीआरवी 4291 के कमान्डर सिपाही अमन कुमार व चालाक होमगार्ड संजय नायक करीब 4 मिनट में मौके पर पहुंच गए। देखा कि नीलू फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है। वह फंखे के कुंदे में साड़ी बांधकर लगे में फंदा बांध रहा था। तभी पुलिस ने नीलू को फांसी के फंदे से उतारा। इसके बाद नीलू को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें