
यात्रीगण कृपया ध्यान दें,
यात्रीगण कृपया ध्यान दें,
पूरे भारतवर्ष के स्टेशन मास्टर 31 मई को रहेंगें सामूहिक अवकाश पर
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी/तीन साल से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आगामी 31 मई को देश भर के 35 हजार स्टेशन मास्टर एक साथ सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन 31 मई को पूरे भारतवर्ष में हड़ताल पर रहेंगे।तीन साल से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आगामी 31 मई को देश भर के 35 हजार स्टेशन मास्टर एक साथ सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस आशय की जानकारी आज ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के मंडलीय सचिव अजय दुबे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने, नाइट शिफ्ट अलाउंस की समस्या को हल किए जाने सहित कई मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर एसोसिएशन आंदोलन कर रही है। कई बार स्टेशन मास्टरो की समस्याओं के निस्तारण के लिए आंदोलन किया, ज्ञापन दिए, रेल अधिकारियों से मिले, चरणबद्ध आंदोलन करने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। इसलिए एसोसिएशन ने अब निर्णय लिया है कि आगामी 31 मई को देश भर के स्टेशन मास्टर सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि झांसी मंडल में कार्यरत 500 स्टेशन मास्टर से 350 स्टेशन मास्टर की अवकाश की एप्लीकेशन एसोसिएशन के पास आ गई है। मई तक लगभग सभी स्टेशन मास्टर की अवकाश की एप्लीकेशन आ जाएंगी, जिन्हें हम मंडल कार्यालय में सौंपेंगे। उन्होंने यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि यदि 31 मई को यात्रा कर रहे हैं तो कृपया अपनी यात्रा हमारे इस आंदोलन को देखते हुए प्लान करें, हमारे इस आंदोलन से यात्रा करने वाले यात्रियों को होने बाली असुविधा के लिए हम अभी से माफी मांगते हैं। मंडल सचिव ने कहा इससे पहले भी हमारा संगठन 11 अगस्त 1997 को पूरे भारत में 2 मिनट के लिए सिग्नल पर ट्रेन को रोकने का काम कर चुके हैं। जिसका बहुत बड़ा असर पूरी भारतीय रेल पर पड़ा था।और इस बार हमारे इस सामूहिक अवकाश पर जाने से भारतीय रेल के संचालन में बड़ा प्रभाव पड़ने बाला है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें