
3 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, आखिर कहां है कोतवाली पुलिस
3 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, आखिर कहां है कोतवाली पुलिस
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी/अगर आप कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट से पंचवटी की तरफ जा रहे हैं तो आपको अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए लगभग 1 से 2 घंटे पहले घर से निकलना होगा, क्योंकि यह जो रास्ता है जिसकी हम बात कर रहे हैं उन्नाव गेट से लेकर पंचवटी तक का सफर तय करने के लिए आपको लगभग 1 से 2 घंटे लग सकते हैं कारण यहां रोड पर बने विवाह घर है, हर रोज की तरह इस रोड की स्थिति आज तो और ही खराब रही।
2 घंटे से ऊपर होने के बाद भी नही खुला जाम, जाम लगने का कारण स्पष्ट है विवाह घरों में पार्किंग ना होना बाहर से आई हुई बारातें और बसों की वजह से लगता है आए दिन भीषण जाम जिससे के राहगीरों को होती है बहुत परेशानी 3-3 घंटे जाम में फंसे होने के कारण उठानी पड़ती है बहुत परेशानी और वहीं दूसरी ओर उन्नाव गेट बाहर स्थित जेके मैरिज गार्डन में पार्किंग की कोई भी सुविधा ना होने की वजह से विवाह घर संचालक पार्किंग करवाते हैं अन्य कालोनियों में गाड़ी, जिससे कि कॉलोनी वासियों को उठानी पड़ती है बहुत ही परेशानी, आखिर कब होगी ऐसे विवाह संचालकों पर कार्रवाई यह देखने का विषय है। गौरतलब है कि उन्नाव गेट चौकी के सिपाही आपको इस रास्ते पर शाम को कई जगह वाहन चेकिंग करते हुए नियम से दिखाई दे जाएंगे। लेकिन शाम को लगे इस जाम से निजात दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस को या यूं कहें तो उन्नाव गेट चौकी के किसी भी सिपाही को नहीं देख पाएंगे ऐसा नहीं कि हर रोज लगने वाले इस सड़क के जाम की शिकायतें या फिर सूचना उन्नाव गेट चौकी या कोतवाली पुलिस तक नहीं पहुंचती होंगी लेकिन सड़क के दोनों और बने विवाह घर के संचालकों से मिलीभगत होने की वजह से रोज लगने वाले जाम को अनदेखा किया जा रहा है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें