
पायलट दिवस के अवसर पर एम्बुलेंस102,108 सेवा में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित
पायलट दिवस के अवसर पर एम्बुलेंस102,108 सेवा में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित
मैनपुरी संवाददाता मनोजकुमार वर्मा
मैनपुरी पायलट दिवस के मौके पर एम्बुलेंस102,108 सेवा में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को आज पायलट दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। पायलट दिवस पर प्रोग्राम जिला मैनेजर सचिन वर्मा औऱ जिला प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया है कि 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क हैं जो 24 घंटे इमेरजेंसीय सेवा उपलब्ध रहती हैं जिसका लाभ किसी भी आपातकाल में 108 डायल मुफ़्त कर ली जा सकती है पायलट दिवस हर साल 26 मई को मनाया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें