
कटघरे में स्वास्थ्य-सेवा, झाँसी के समथर में ठेले पर मरीज ले जाते हुए वीडियो वायरल
कटघरे में स्वास्थ्य-सेवा, झाँसी के समथर में ठेले पर मरीज ले जाते हुए वीडियो वायरल
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झाँसी में आज ठेले पर मरीज ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो झाँसी के समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बुजुर्ग को ठेले पर लिटाले हुए हैं, और हॉस्पिटल की ओर जा रहा है।उत्तर प्रदेश में इन दिनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कभी वह आम इंसान की तरह किसीअस्पताल में अपना पर्चा बनवाते हैं, तो कभी वह वहां की खामियों को देख नाराजगी जताते हैं। डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से पूरे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा रहता है।
लेकिन झांसी के समथर में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख आप भी देखकर कहेंगे कि डिप्टी सीएम साहब एक बार आप भी देखिए वायरल हो रहे इस वीडियो को, दरअसल यह वीडियो है झांसी के समथर कस्बे का जहां पर समथर निवासी सुनील के मुताबिक उसके दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना एंबुलेंस की मदद लेनी चाही, ताकि वह जल्दी से अस्पताल पहुंच जाए लेकिन साहब उसके प्रयास नाकाम रह गए ना ही एंबुलेंस पहुंची, और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी, तो सुनील ने अपने दादा को ठेले पर लिटाया और अस्पताल की ओर निकल गया। यह देख सभी हैरान हो गए। साथ ही इस वीडियो ने झांसी में स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल दी है, अब देखना यह है कि स्वास्थ मंत्री जो लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट मोड़ पर रखे हुए हैं। और उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा के बेहतर दावे कर रहे हैं वह ऐसी तस्वीर देखकर अपना कार्य समय से ना करने वाले लोगों पर क्या कार्यवाही करते हैं। या फिर झांसी का प्रशासन इस घटना को देख कर यूं ही नजर अंदाज कर देगा। वहीं झांसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार से बात करने पर उन्होंने इस बात की जानकारी होने से मना किया, उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई है और हम इस मामले को दिखवा रहे हैं और इसमें जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें