
जरा सी कहासुनी, और टुंडे ने कर दी सुम्मा की हत्या
पड़ोसी ने की धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में घर में सो रहे एक युवक की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए हत्या कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत का कारण पुराना झगड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने सूचना पर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।बताते चलें कि झांसी जिले के मोंठ थानान्तर्गत रावतियाना शाहपुर बस स्टैंड के पास लगभग 50 वर्षीय सुम्मा आदिवासी अपने परिवार के साथ रहता है। विगत सुम्मा की पत्नी घर में नही थी। सुम्मा और उसके बच्चे केवल घर में थे।मृतक के लड़के राजेश आदिवासी का कहना है कि 5-6 दिन पहले उसके पिता सुम्मा का घर के सामने रहने वाले संतोष आदिवासी पुत्र टुंडे से झगड़ा हुआ था। रोज की तरह रात्रि में खाना खाकर वह सोने अपने कमरे में चला गया।सुबह उनका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है। उसके पिता की कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला करते हुए हत्या कर दी। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लिया। इसके साथ ही झगड़े के आरोपी को तलाश किया गया तो खून के निशान आरोपी के घर तक मिले हैं। इसके अलावा आरोपी के घर से कुल्हाड़ी मिली है जो धोयी गयी है।अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए तीन टीमे गठित कर रवाना की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें