
गंगा दशहरा पर नहाने गए तीन बच्चे बेतवा नदी में डूबे, हुई मौत
गंगा दशहरा पर नहाने गए तीन बच्चे बेतवा नदी में डूबे, हुई मौत
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
गंगा दशहरा पर नहाने गए तीन बच्चे एरच थाना क्षेत्र की बेतवा नदी में डूब गए। जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई। जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकालवा कर कब्जे में लिया और कार्यवाही शुरु कर दी।एरच थाना क्षेत्र में बेतवा नदी में डूबने से दो युवकों की हुई मौत का गम कम भी नहीं हुआ था कि फिर तीन किशोरों की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने गोतोखोरों को लगाकर तीनों शवों को निकलवाया।मालूम हो कि गुरुवार यानि आज गंगा दशहरा है। गंगा दशहरा पर्व पर एरच थानान्तर्गत ग्राम मलेठा में रहने वाले प्रवेश यादव का लगभग 13 वर्षीय बेटा कपिल यादव, 14 वर्षीय दुर्गेश यादव पुत्र अमर सिंह और मऊरानीपुर थानान्तर्गत ग्राम स्यावनी खुर्द में रहना लगभग 14 वर्षीय देवराज पुत्र जीतेन्द्र यादव अपने एक दर्जन साथियों के साथ बेतवा नदी में नहाने गये थे।नहाते समय तीनों गहरे में पानी में डूब गए। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई।आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। जब तक तीनों को नदी से बाहर निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें