
कितनी भी सख्ती कर लो,लेकिन हमतो करेंगे “तमंचे पे डिस्को”
थाने में हुआ तमंचे पर डिस्को! वीडियो वायरल, बड़ी कार्यवाही का इंतजार…
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झाँसी। योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त चल रही है। और ऐसे में थाने में तमंचे पर डिस्को करते और तमंचे से फायर करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। इस मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है, परन्तु अनुशासन प्रिय एसएसपी शिवहरी मीना के तेवरों को देखते हुए बड़ी कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है। देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग डीजे पर “तमंचे पर डिस्को” धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो झाँसी के थाना सदर बाजार का है। डांस के दौरान एक व्यक्ति जो कि सिपाही बताया जा रहा है वह तमंचे/रिवाल्वर से फायर भी करता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार किसी पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की विदाई पार्टी का यह वीडियो है लेकिन विदाई पार्टी पर इस तरह तमंचे पर डिस्को गाने की धुन सिपाही का तमंचा लेकर नाचना और फायर करना सीधी चेतावनी देना है, सरकार को की आप कितनी भी सख्ती कर लो, पर लेकिन हम नहीं सुधरेंगे और हमतो करेंगे तमंचे पे डिस्को। थाने में इस प्रकार का आयोजन किसकी अनुमति से हुआ और पुलिसकर्मियों ने कानून का मख़ौल उड़ाया, यह जांच का विषय है।जिस तरह थाने में बवाल हुआ। उससे थानाध्यक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि थाना परिसर में उनकी बिना अनुमति के कोई आयोजन सम्भव नहीं है। अगर कायदे से जांच हो तो बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें