
महारानी लक्ष्मीबाई ताजिया की प्राचीन परंपरानुसार ताजिया- बुर्राकों ने रानीमहल इमामबाड़े पहुँचकर दी सलामी
महारानी लक्ष्मीबाई ताजिया की प्राचीन परंपरानुसार ताजिया- बुर्राकों ने रानीमहल इमामबाड़े पहुँचकर दी सलामी
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी। यौमे अशूरा ‘मोहर्रम’ की 10 तारीख को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ताजिया इमामबाड़ा समिति के द्वारा सभी ताजिया-बुर्राक को प्राचीन परंपरा अनुसार रानीमहल के सामने सलामी दी गई, अध्यक्ष अब्दुल रशीद, महामंत्री शमीम खान एडवोकेट, संयुक्त मंत्री डॉ. मनमोहन मनु, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने ताजिया-बुर्राक एवं अखाड़ा के खलीफाओं को माला पहनाकर तबर्रुक, अगरबत्ती, हर घर तिरंगा अभियान का पालन करते हुए राष्ट्रीय झंडा प्रदान किया।
आज सुबह निर्धारित समय पर महारानी लक्ष्मीबाई की परंपरा अनुसार रानी महल इमामबाड़े से पूरे साज सज्जा और ऐहतराम अकीदत के साथ संरक्षक शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे, अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने बाईसाब के ताजिया को कंधा देकर मिशिल के लिए ताजिया आगे बढ़ाया, बाई साब का ताजिया मिशिल में सबसे आगे बैंड बाजों के साथ अगुवाई में रहा। वहीं अन्य सभी ताजिया-बुर्राक एवं अखाड़े पीछे कतारबद्ध होकर चले। गंदीघर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक होते हुए रानी महल पर बाई साब के ताजिए के पर मुलाकात कर सलामी देकर सभी ताजिया-बुर्राक एवं अखाड़े अपने अपने इमामबाड़ा के लिए रवाना हुए।
फिर शाम निर्धारित समय पर परंपरा अनुसार मिशिलबद्ध होकर विसर्जन के लिए कर्बला लक्ष्मी तालाब गए, रानी महल पर बाई साब ताजिया के मंच का संचालन डॉ. मनमोहन मनु व एववोकेट मुकेश सिंघल ने किया। इस मौके पर महंत विष्णु दत्त स्वामी, बसंत विष्णु गोलवलकर, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, महामंत्री शमीम खान एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन शिवहरे, मनोज रेजा, कलाम कुरैशी, बबलू रमैया, बट्टा गुरु महाकाल, आमिर खान पत्रकार, अशोक कतरौलिया, बलवीर चौधरी लाले, सौरभ रावत भांजे, जीवन कुशवाहा, राजा खान, रवीश त्रिपाठी, अखलाक मकरानी, पार्षद अब्दुल जाबिर, नईम खान, अकबर, मोहम्मद वसीम मंसूरी, साबरा बानो, शहजाद सहित कमेटी के पदाधिकारी सदस्य व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण ढंग से ताजियों का कार्यक्रम सम्पन हुआ, शासन पुलिस प्रशासन जनता का आभार महामंत्री शमीम खान एडवोकेट ने व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें