
झांसी जिला फुटबाल लीग 12 अगस्त से, जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर होगा आयोजन
झांसी जिला फुटबाल लीग 12 अगस्त से, जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर होगा आयोजन

हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी। आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अवसर पर झांसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में झांसी फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है ।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रेड ड्रैगन क्लब और जेडीएफ के मध्य 12 अगस्त को शाम 3:30 बजे जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे जीआरपी के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान होंगे।
प्रतियोगिता में झांसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पंजीकृत सीनियर वर्ग में रॉयल स्पोर्ट एकेडमी बबीना, के वी एस_3,गुलशन क्लब, झांसी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, गणेश क्लब बबीना, रेड ड्रैगन, स्पोर्ट्स एंड हेल्थ अकैडमी बॉयस, रॉयल अकैडमी गर्ल्स बबीना, जेडीएफए जूनियर की टीमें भाग लेंगी।योगिता प्रतियोगिता को सफल संपन्न कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के रेफरी आरिफ, मातादीन यादव, रईस खान, रफीक उद्दीन, विकास भारती ,जीशान अंसारी, अफरोज अहमद ,रामस्वरूप कोच, करण सिंह, सिद्धांत ,अरविंद कुमार को सौंपी गई है।
बैठक में मुख्य संरक्षक डॉ रोहित पांडे संरक्षक तनवीर आलम शहंशाह अली अध्यक्ष रामसेवक रजक सचिव वहीद खान बृजेंद्र यादव संजय पास्कल अतीक अंसारी जस्टिन सिंह अनीस सिद्दीकी रविंद्र राज विकास भारती मोहम्मद साबिर, सईद खान सलीम अख्तर विष्णु सिंह सेंगर विनोद कप्तान अशोक कनौजिया, मिडिया प्रभारी, मो,तौसीफ (पत्रकार), एहसान अली (पत्रकार) आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें