
झांसी में तिरंगा ससम्मान सभी जगह से उतरवाने के आदेश हेतु मानव विकास संस्थान ने डीएम को दिया ज्ञापन
झांसी में तिरंगा ससम्मान सभी जगह से उतरवाने के आदेश हेतु मानव विकास संस्थान ने डीएम को दिया ज्ञापन
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व एड. सतीश चन्द श्रीवास्तव की अगुवाई में आज डी एम को सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि झांसी में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के दिशा निर्देश दिए गए थे, लेकिन हजारों लोगों ने 15 अगस्त के बाद भी मकानों और दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक नहीं उतारा है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी कारों, मोटरसाइकिल, टेंपो आदि वाहनों पर भी तिरंगा लगा रखा है। अनेक स्थानों पर लोग तिरंगा लगाकर भूल गए हैं, कई स्थानों पर लगे ध्वज फट गए हैं या झुक गए हैं मानव विकास संस्थान ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि 15 अगस्त के बाद घरो पर तिरंगा लगाना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना है। फटा या झुका तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। तिरंगे के सम्मान को लेकर बनी संहिता की आम लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि आवश्यक सूचना जारी कर झांसी वासियों को अवगत कराते हुए सम्मान तिरंगे को उतरवाने हेतु समुचित कार्यवाही की कृपा करें।ज्ञापन देते समय जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव प्रणय श्रीवास्तव , आर्ट ऑफ लिविंग की को-ऑर्डिनेटर कंचन आहूजा , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल युवा के प्रान्तीय अध्यक्ष जीतू सोनी , सुनील सक्सेना , दिनेश श्रीवास्तव एड. , नीलम खन्ना , अनिल कुमार नायक , सचिन झाँसया आदि उपस्थित रहे ।संचालन एड. सतीश श्रीवास्तव ने व सभी के प्रति आभार सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें