
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम आजाद डाक टिकट होगा जारी: प्रदीप जैन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम आजाद डाक टिकट होगा जारी: प्रदीप जैन 
– पुण्यतिथि पर आजादी की लड़ाई में आजाद के योगदान को किया याद
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी lनगर के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम आजाद की 32 वीं पुण्यतिथि पर पत्रकार भवन प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी में आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर डी एल गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सीताराम आजाद की स्मृति में डाक टिकट जारी होगा ।इसके लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी ।उन्होंने आजाद के व्यक्तित्व एवं उनकी देशभक्ति से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डॉक्टर डीएल गौतम ने अपने संबोधन में अपने विद्यार्थी जीवन में आजाद जी के साथ अपने संस्मरण सुनाए उन्होंने कहा कि देशभक्ति के गीत गाकर लोगों में देश भक्ति की भावना जगाते थे। वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने अपने संबोधन में कहा कि सीताराम आजाद आजादी के बाद भी लगातार देश भक्ति के गीत गाते रहे। सिर बांधे कफनवा शहीदों की निकली टोली उनका प्रसिद्ध गीत था। अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि सीताराम आजाद जैसे आजादी के नायकों से हम प्रेरणा लें और उनके आदर्शों को जीवन में उतारें। आजाद जैसे जैसे महापुरुषों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । इस अवसर पर समाजसेवी कुंवर बहादुर, आदिम, अमर सिद्ध, संतराम पेंटर, सुदर्शन शिवहरे, महेंद्र श्रीवास्तव ,रिपुसूदन नामदेव अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीताराम आजाद का गीत गाने वाले पचासी वर्ष के दामोदर साहू को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल राजेंद्र नामदेव रुपेश नामदेव ,गिरजा शंकर राय, संदीप नामदेव, रवीश त्रिपाठी, राम प्रकाश कुशवाहा, ऋषभ नामदेव ,कल्पना ,संतोष, प्रदीप नामदेव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन रिपुसूदन नामदेव एवं आभार आजाद के पुत्र राजगुरु आजाद ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें