
झांसी में सूदखोरों ने पैसे के लेन देन में किया खूनी संघर्ष,युवक पर किया धारदार हथियार से हमला
झांसी में सूदखोरों ने पैसे के लेन देन में किया खूनी संघर्ष,युवक पर किया धारदार हथियार से हमला
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शाम पैसे के लेन देन के चलते कुछ सूदखोरों ने पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर की और धारदार हथियार से युवक को लहूलुहान कर दिया। वहीं घायल पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी गंज निवासी रतिराम कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि है की उसके भाई ने मोहल्ले के ही कुछ सूदखोरों से पैसे लिए थे। जिसके लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। और विवाद इतना बड़ गया के लगभग चार-पांच लोगों द्वारा उसके भाई को घर के अंदर से गले में तौलिया डालकर बाहर खींचकर लाए और मोहल्ले में खचोरते हुए तमंचे की बट और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मेरे भाई लखन कुशवाहा को मरणासन्न अवस्था में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें