
सदियों से चली आ रही वार्ड की पेयजल की परेशानी से दिलाएंगे निजात-श्रीमती रज़िया
सदियों से चली आ रही वार्ड की पेयजल की परेशानी से दिलाएंगे निजात-श्रीमती रज़िया 
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
वार्ड नंबर 52 की प्रत्याशी श्रीमती रज़िया धर्मपत्नी मो. तौसीफ ( वरिष्ठ पत्रकार) ने बताया कि पूरे वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पानी की है जो कि पिछले कई सालों से चली आ रही है पिछले कई सालों से कई पार्षद आए और गए लेकिन इस समस्या आज तक निजात नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इस बार अगर वार्ड की जनता उन्हें मौका देती है तो वार्ड की सबसे बड़ी पानी की समस्या से पूरी कोशिश करेंगे कि यहां के लोगों को निजात मिल जाए। वहीं अगर बात करें तो यहां पर हर वर्ष बारिश में नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है जिसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है अगर उन्हें मौका मिला तो बारिश आने से पहले नाले की सफाई करा कर यह समस्या से भी लोगों को छुटकारा दिलाएंगे, अगर बात करें यहां के मौजूदा पार्षद थी तो पिछले 5 सालों में यहां की जनता की समस्या सुनने तक नहीं आए गर्मियों में जब हैंडपंप सूख जाते हैं या खराब हो जाते हैं तो यहां के लोगों को खुद ही अपने पैसों से उसको ठीक कर आना पड़ता है। जबकि नगर निगम द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उसके बाद भी यहां की जनता को इन सभी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है उन्होंने कहा कि मेरे पति 24 घंटे एक पत्रकार होने के नाते जनता की सेवा में लगे रहते हैं और जनहित के कार्य करते हैं अगर मौका मिला तो वार्ड की जनता को उनकी परेशानी दूर करने का काम करेंगे और वार्ड में विकास का परचम लहराएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें