
उपजिलाधिकारी ने किसानो से अवैध वसूली करते युवक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
उपजिलाधिकारी ने किसानो से अवैध वसूली करते युवक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी में किसानों लगातार हो रही अवेध वसूली की शिकायत पर आज उपजिपाधिकारी ने स्वयं मौके पर जाकर अवेध वसूली करते हुए एक युवक को पकड़ लिया। जिसे पकड़कर मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवेध उगाही करवाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
झांसी के मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में कुछ दिन से नगर पालिका की रसीद लेकर मंडी में आने जाने वाले किसानों के वाहनों से मनमाने पैसे बसुलने की लगातार शिकायतें आ रही थी।जिसके लेकर किसान मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा से भी शिकायत कर चुके थे। शिकायतों की संज्ञान में लेकर आज उपजिलाधिकारी मंडी पहुचे और वाहनों को दी जा रही पर्ची बरामद की। जहां उपजिलाधिकारी ने वाहन चालकों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की मंडी में पिछले 4 साल से अवैध वसूली की जा रही है। और नगर पालिका की पर्ची दी जा रही है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने उगाही कर रहे युवक को पकड़कर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया। और कार्यवाही के निर्देश दिए। वही उपजिलाधिकारी ने बताया की इस खेल के पीछे जो भी लोग हे उन्हें भी चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें