
असंतुलित होकर बस पलटी एक दर्जन सवारियां घायल,शराब के नशे में था चालक
असंतुलित होकर बस पलटी एक दर्जन सवारियां घायल,शराब के नशे में था चालक
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलट गई। जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी होते ही पूंछ थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजा।
दरअसल पूरा मामला झांसी जनपद के पूँछ थाना क्षेत्र से सामने आया। जहां पर रात्रि करीब 2:00 बजे सत्यम ट्रैवल्स की बस क्रमांक UP 75 AT 5555 खागा फतेहपुर से अहमदाबाद सूरत की ओर जा रही थी। जैसे ही वह पूँछ थाना क्षेत्र हाइवे के सर्विस रोड पर स्थित राधे-राधे होटल के पास पहुंची ही थी । कि अचानक शराब के नशे में धुत चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस असंतुलित होकर पलट गई। बस पलटने से बस में सवार लोगों में चीख- पुकार मच गई घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। बस पलटने की सूचना तत्काल वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाल कर घायलों को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया।
बस में सवार रामराज ने आरोप लगाते हुए बताया कि बस के चालक एवं परिचालक बस में ही शराब का नशा कर रहे थे। जिससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और पूछ थाना क्षेत्र के हाईवे लिंक रोड के पास ही बस असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें हम लोगों में चीख-पुकार मच गई और हम लोग बस में ही फस गए पुलिस ने आकर हमें बस से बाहर निकाला इस घटना में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल हुए लोग
1. सुनील कुमार पुत्र बसन्त लाल निवासी थरयाव थाना थरयाव जिला फतेहपुर
2. विजय पुत्र राजेन्द्र निवासी चुरयानी थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर
3. सुमन पत्नी लवकुश निवासी बडाखेरा, थाना औंग जिला फतेहपुर
4. कोशल यादव पुत्र गणेश पाल निवासी गोपालपुर थाना सांड जिला कानपुर
5. रोहित साहू पुत्र डोरीलाल नि0 मलईया थाना कलानपुर जिला फतेहपुर
6. इदरीश पुत्र आसिफ अली नि0 अस्ती थाना कोतवाली जिला फतेहपुर
7. इमरान खान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी अस्ती थाना कोतवाली जिला फतेहपुर
8. अमरजीत पुत्र छन्गू राजपूत निवासी उघन्तापुर थाना कोतवाली जिला फतेहपुर
9. कमलेश पुत्र रामअवतार निवासी टीकर थाना अशोथर जिला फतेहपुर
10. रामशंकर पुत्र सिमोन निवासी टीकर थाना अशोथर जिला फतेहपुर
11. मनीष पासी पुत्र राजाराम निवासी हसुआ थाना थरगांव जिला फतेहपुर
12. मंजेश पुत्र राजेश पासी निवासी हसुआ थाना थरगांव जिला फतेहपुर
13. अतुल पुत्र छुटकू निवासी सोनगरिया थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें