
आसरा ने फिर निभाया फर्ज, खोज निकाली गुमशुदा बालिका, भावुक हुए परिजन
आसरा ने फिर निभाया फर्ज, खोज निकाली गुमशुदा बालिका, भावुक हुए परिजन
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झाँसी ! माँ कि डॉट से नाराज होकर एक 14 बर्षीय बालिका घर छोड़कर बिना बताये कहि चली गयी थी. परिवारजन ने बालिका को काफी जगह ढूढा पर वह कहीं नहीं मिली. तभी परिवारजन को जरुरतमंदो कि मदद करने वाली समाजसेवी संस्था आसरा सोसाइटी कि याद आयी ओर तुरंत उन्होंने आसरा सोसाइटी कि अध्यक्ष पूजा शर्मा से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया.
अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बालिका कि फोटो ओर उनकी माताजी जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. और पुलिस से सम्पर्क कर बालिका कि गुमशुदी कि सूचना दी. आसरा सोसाइटी द्वारा वायरल फोटो और वीडियो ने अपना असर दिखाया और गुमशुदा बालिका को कुछ घंटे में सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। बालिका मिलते ही परिजन भावुक हो गए और आसरा सोसाइटी का धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें