
राजेश कुमार राय के सीओ मऊरानीपुर बनते ही मिला कंकाल, बना पहेली खींचा सन्नाटा
राजेश कुमार राय के सीओ मऊरानीपुर बनते ही मिला कंकाल, बना पहेली खींचा सन्नाटा
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी के मऊरानीपुर में एक गांव के तालाब में एक कंकाल मिलने से सन्नाटा सा खींच गया।आनन फानन में ग्रामीणों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। तालाब में मिला कंकाल लगभग 3 महीने पुराना बताया गया है।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुढ़िया में सड़क किनारे बने तालाब में ग्रामीणों ने देर शाम एक अज्ञात कंकाल को देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी। वही ग्राम प्रधान ने सूचना कोतवाली प्रभारी को दी।। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मोका मुआइना किया।और कंकाल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में मिला कंकाल किसी अज्ञात युवक का है। और लहभर तीन से चार महीने पुराना लगता है।फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
तालाब में मिला कंकाल कई सारे सवाल खड़े करता है।सवाल यह है कि तालाब में मिला कंकाल लगभग तीन से चार माह पुराना बताया गया है । और इस कंकाल की खबर अभी तक ग्रामीणों और आस पास के किसानो तक को नही हुई। जिनका इसी रास्ते से आए दिन आना जाना लगा रहता है।जिससे ज्ञात होता है की क्या किसी अज्ञात लोगो द्वारा कंकाल को यहां मौका पाकर फेंका गया है। या फिर कोई तालाब में फेंक के गया है। तमाम सवालों के जवाब किसी के पास नही है। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। और जांच के बाद क्या कुछ सामने आता है। यह एक बड़ा सवाल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें