
अजगर ने बनाया तीन को अपना शिकार मौत, गांव हाहाकार
अजगर ने बनाया तीन को अपना शिकार मौत, गांव हाहाकार
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर आ जाने से पूरे इलाके हड़कंप का माहौल बन गया। देखते ही देखते अजगर ने तीन बकरियों को अपना शिकार बना कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हर दम की स्थिति पैदा हो गई। तथा ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस सहित वन विभाग की टीम को दी।
मऊरानीपुर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोनी में शुक्रवार की दोपहर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। बताया गया है कि रोनी के पहाड़ पर विशालकाय अजगर ने तीन बकरियों को अपना निवाला बना लिया। मामला उस समय का है जब चरवाहा अपनी बकरियों को पहाड़ पर चरा रहा था। तभी उसने एक विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई 15 फुट बताई जा रही है देखा। वह उसकी बकरी को जकड़ कर खाने की फिराक में था। तभी चरवाहा ने उसको छुड़वाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन जब तक वह बकरी को छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के अधिकारियों ने अजगर को पकड़ने के काफी प्रयास किए लेकिन नाकाम रहे। वन विभाग की टीम के 8से 10 मिलकर भी उस विशालकाय अजगर में नाकाम रहे।और वह बिल में घुस गया। घंटों की बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उसको बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नायाब तहसीलदार भी पहुंचे। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर पाने साथ ले गई है। और जिस चरवाहे की बकरियां अजगर के हमले से मारी हैं उसने मुआवजे की मांगनी है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें