
सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान सहित ललितपुर के चरण सिंह भी हुए शहीद, घर में फैला मातम
सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान सहित ललितपुर के चरण सिंह भी हुए शहीद, घर में फैला मातम
सिक्किम ब्यूरो / झांसी ब्यूरो हर्ष शर्मा की रिपोर्ट
उत्तरी सिक्किम में भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 16 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 अन्य घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट किया गया है.जिसमे भारतीय सेना में तैनात ललितपुर जिले के सौजना निवासी चरण सिंह भी उस समय ट्रक में ही मौजूद जिस समय ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। और चरण सिंह भी अपने साथी जवानों के साथ शहीद हो गए। जैसे ही उनके घर सेना के अधकारियों द्वारा सूचना दी गई। वैसे ही घर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। और पूरे गांव में इस सूचना से मातम सा छाया हुआ है। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हादसे पर शोक जताया है।राष्ट्रपति ने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। पीएम ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें