
गुम हुआ मोबाइल वापस पाकर राकेश तिवारी बोले शुक्रिया जीआरपी पुलिस
गुम हुआ मोबाइल वापस पाकर राकेश तिवारी बोले शुक्रिया जीआरपी पुलिस
हर्ष शर्मा संवाददाता झांसी
झांसी के प्रेम नगर निवासी पंडित राकेश तिवारी का 15 नवंबर 2022 को 2 महीने पहले पहले एक मोबाइल रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया था। राकेश तिवारी ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई जीआरपी पुलिस ने मोबाइल की तलाश कर बरामदगी करके हेड कॉन्स्टेबल राजीव सिंह सर्व लाइंस विभाग जीआरपी ने राकेश तिवारी को मोबाइल सुपुर्द किया।
गौरतलब है है की झंडी के प्रेमनगर निवासी राकेश तिवारी किसी निजी काम से झांसी के रेलवे स्टेशन गए हुए थे। इसी दौरान जल्दबाजी में कहीं उनका मोबाइल कही गिर गया। जिसको वहां पर चारों तरफ तलाश किया लेकिन मोबाइल कहीं भी नहीं मिला।इसके राकेश तिवारी ने झांसी के जीआरपी थाने में जाकर सूचित किया। जीआरपी पुलिस ने हर बार की तरह इस बार भी मामले को गंभीरता से लेते हुए गुम हुए फोन की तलाश शुरू कर दी।कल शाम बरामदगी करके हेड कॉन्स्टेबल राजीव सिंह सर्व लाइंस विभाग जीआरपी ने राकेश तिवारी को मोबाइल सुपुर्द किया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर राकेश तिवारी ने जीआरपी पुलिस तारीफ करते हुए कहा “शुक्रिया जीआरपी पुलिस”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें